खत्म हो चुका बिहार में महागठबंधन का अस्त्वि

0
456

बोले बीजेपी विधायक नीतीन नवीन
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सह विधायक नीतीन नवीन ने गुरुवार को आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा, पहले महागठबंधन से हम के नेता पूर्व सीएम जीतनराम मंझी अलग हुए, और फिर इसके बाद आरएलएसपी निकल गया, अब कांग्रेस भी अलग होने वाला है, तो फिर ऐसी हालत में महागठबंधन है कहा। यह स्थिति स्पष्ट करे तेजस्वी।ं सभी दलो के अलग होने के बाद भी आॅफिसो पर लगाए गए है महागठबंधन का वैनर/पोस्टर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here