बोले बीजेपी विधायक नीतीन नवीन
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सह विधायक नीतीन नवीन ने गुरुवार को आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा, पहले महागठबंधन से हम के नेता पूर्व सीएम जीतनराम मंझी अलग हुए, और फिर इसके बाद आरएलएसपी निकल गया, अब कांग्रेस भी अलग होने वाला है, तो फिर ऐसी हालत में महागठबंधन है कहा। यह स्थिति स्पष्ट करे तेजस्वी।ं सभी दलो के अलग होने के बाद भी आॅफिसो पर लगाए गए है महागठबंधन का वैनर/पोस्टर।