किसान विरोधी है नीतीश सरकार

0
397

बोले विपक्ष के नेता तेजस्वी
बिहार के सदन में धानअधिप्राप्ति का मामला जोरदार तरीके से उठाए गए, मंगलवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार से जानना चाहा सरकार किसानो से धान क्यो नही खरीद रही है तो कृषि में जबाब में कहा, किसानो के पास धान खत्म हो गए और सरकार पर्याप्त धान की खरीददारी कर ली है, मंत्री के जबाब सुनते तेजस्वी तेवर कड़े हो गए और उन्होंने कहा, केंद्र के समान बिहार सरकार भी किसानो का धान एमएसपी के तय दारो पर खरीदने इंकार कर दिया है, किसानो के घर में अभी भी धान पड़े है और मंत्री कहते है कि धान खत्म हो चुका है।
तेजस्वी को मास्क पर बोलना पड़ा महंगा
तेजस्वी जब सदन से बाहर निकले तो पत्रकारो ने उनसे बिहार में बढ़ते कोराना पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, घर से निकले तो माॅस्क पहनकर। पत्रकारो ने जब उनसे पूछा आप तो माॅस्क नही पहने हुए है तो तेजस्वी यादव ने पाॅकेट में हाथ रखते हुए कहा, उनके पाकेट में माॅस्क है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here