बोले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने पटनाा में शुक्रवार महागठब्ंधन के नेतााओ पर तंज कसते हुए कहा, महागठबंधन के नेताओ ने तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के समर्थन में शनिवार को जो मानव श्रृंखला बनाने की घोषणा की है। वे भी उनके मानव श्रृंखला के कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा रखते है, लेकिन उन्होंने आरोप लगाते हुए इसके लिए एक शर्त रखी है। उन्होेंने ट्वीट कर कहा कि अगर महागठबंधन के नेता किसानों की जमीन लौटा देते हैं तो मैं मानव श्रृंखला में शामिल होने पर विचार कर सकता हूं। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष मांझी ने ट्वीट किया, नौकरी और टिकट के लिए जिन नेताओं ने किसानों से जमीन लिखवाई है, अगर उनसे किसानों की जमीन महागठबंधन के लोग वापिस करवा दें तो मैं भी मानव शृंखला में शामिल होने पर विचार कर सकता हूं। घोर कलयुग आ गया है। नौकरी और टिकट के लिए किसानों की जमीन लिखवाने वाले भी किसानों को न्याय दिलवाएंगें। 15 साल पहले के शसन में किसान लूट लिए गए थे, वही नेता आज किसानो को न्याया देने की बात कर रहे है।