बोले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को नवादा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, नीतीश कुमार ने बिहार को कंगाल कर दिया, यहा के श्रमिक रोजी-रोटी के जुगाड़ में बाहर जा रहे है, और नीतीश सरकार ने श्रमिको को रोजगार देने के लिए कोई प्लान तैयार नही किया, 15 सालोे में बिहार में कोई कारखाना नही खोले गए, बिहार में आरटीआई कानून तो लागू कर दिया गया है, लेकिन नीतीश केे शासन में यह कानून भी माखौल बनकर रह गए, इसवार के चुनाव में एनडीए की हार तय है, विपक्ष के लोग कहते है कि मै सीएम के लायक नही हूं तो क्यो बनाए डिप्टी सीएम, क्या उस समय लायक थे, उन्होंने कहा, बीजेपी बिहार में जेडीयू के सहारे चल रही है, उसके पास सीएम का कोई चेहरा नही है, आरजेडी इस चुनाव में पुरे दम खम से उतरी है, आरजेडी के साामने कोई चुनौती नही है, नीतीश से तो आरजेडी का कोई मुकाबला नही है, मुकाबला है तो बीजेपी से। कोरोना के भय से नीतीश कुमार घर से बाहर नही निकलते थे, और अभी क्यो निकलते है, क्या देश से कोरोना खत्म हो चुका है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, चुनाव है तो सीएम वोट के लिए धर से निकल रहे है, लेकिन कोरोना से कराह रहे लोगो की सुध लेने नही निकले। उनके शासन काल में शिक्षा और स्वास्थ व्यवस्था बिल्कुल चैपट हो गई।