71 सीटो पे बुधवार को पड़ेंगे वोट
बिहार के 71 विधान सभा क्षेत्रो के लिए बुधवार को चुनाव होना है, चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुरी तैयारी कर ली है, आयोग ने सूबे के सभी 16 डीएम को निष्पक्ष चुनाव के लिएए कई आदेश दिए है, आयोग ने अधिकारियो को बूथो पर गड़बड़ी करने वाले उपद्रवियो को देखते ही धर दबोचने का आदेश दिए है, आयोग ने 1950 ेहेल्प लाइन नंबर जारी किए है, किसी भी मतदान केंद्रो पर गड़बड़ी होने पर लोग इसकी सूचना जारी किए गए हेल्प लाइन नंबर पर आयोग को दे सकते है, आयोग के निर्देश पर सुरक्षा के लिए सभी बूथो पर अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए है, हेलीकाॅप्टरो से मतदान केंदो की निगरानी करायी जाएगी। बिहार के चार हजार से अधिक दुर्नाम अपराधियो पर सीसीए की कार्रवाई की गई है, 6 हजार से अधिक अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए है, अधिकारियों को चिन्हित किए सभी बूथो पर चैकसी रखने का आदेश दिए गए है। बुधवार को होने वाले के चुनाव के लिए 31 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए है।