बोले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले चुनावी दौरे पर बिहार आए हुए है, पटना में गुरुवार को पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा, एलजेपी एनडीए का अह्म हिस्सा है, बिहार में एलजेपी एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। विपक्ष भम्र में नही रहे, एनडीए एक जुट है, मुंबई में आरपीआई बीजेपी के साथ है, बिहार में भी आरपीआई 10-12 सीटो पर चुनाव लड़ेगी। लगभग समझौता फाइनल है, बिहार में उम्मीदवार तय कर लिए गए है।