छठ पूजा रोक नही हटाई तो और उग्र होगा आंदोलना
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल हिन्दुओ के महान पर्व सार्वजनिक छठ पूजा रोक लगा दी है, जिससे केजरीवाल सरकार के खिलाफ जनाक्रोश भडक उठा है, केजरीवाल सरकार के इस रवैए के खिलाफ पूर्वांचल भाजपा मार्चा के अध्यक्ष अशोक सिंह और नरेला मंडल के भाजपा के महिला सेल की प्रभारी पुतुल श्रीवास्तव के नेतत्व में जोरदार प्रर्दशन किया गया, जिसमें बिजेपी के हजारो कार्यकताओ ने हिस्सा लिया, नरेला मंडल के महिला सेल के प्रभारी पुतुल श्रीवास्तव ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा, अगर केजरीवाल सरकार सार्वजनिक छठ पूजा पर से रोक नही हटाई तो उनके खिलाफ लोग सडको पर उतरेंगे । महिला नेत्री पुतुल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रर्दशन के दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी घायल हो गए है, उन्हें उपचार के लिए बनारस ले जाया गया है, पत्रकारो से बातचीत के दौरान मंटून झा, अंकु कुमार, दीपक साह, निर्मला सिंह, रश्मि सिंह आदि मौजूद थे, पुतुल श्रीवास्तव ने कहा केजरीवाल सरकार के खिलाफ आगे की रणनीति पर बैठक होने वाली है, दिल्ली में केजरीवाल सरकार के खिलाफ हुए प्रर्दशन का देखे वीडियो