सुशांत सुसाईड मामले में होगी पूछताछ
मुंबई के ब्रांदा पुलिस वैसे तो बिहार के सपूत और फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में फिल्म के कई बड़े हस्तियोे से पूछताछ कर चुकी है, फिर भी वहा की पुलिस सही मुकाम तक नही पहुंची है, लेकिन पुलिस सही अपराधियों के गिरवान तक पहुंचने के लिए आौर सबूतो केे तलाश में हैै, कहा जाता है कि सुशांत के एक रिश्तेदार भी बड़े पुलिस अधिकारी है, जो सुशांत के सुसाईड के मामले में जांच में ब्रांदा पुलिस कोे सहयोग कर रहे है, ब्रांद्रा पुलिस सुशांत आत्महत्या मामले 17 लोगो से पूछताछ कर चुकी है, और उसमें फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती भी शामिल है, मंगलवार को पुलिस ने फिर एक और अभिनेत्री संजना सांधी को पूछताछ के लिए थाने बुलायी है, और सांधी पुलिस स्टेशन पहुंच गयी है, थोड़ी देर में उससे ब्रांदा पुलिस सुशांत सिंह राजपूत सुसाईड के मामले पूछताछ करेगी। संचना सांधी एक फिल्म दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम की है।