चुनाव के दौरान बिहार और बंगाल में हिंसा

0
875
west-bengal

67 प्रत्याशियों का भाग्य ईबीएम में लाॅक
हिंसा और मारपीट के साथ बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में लोकसभा का छठे चरण का चुनाव हुआ खत्म। बिहार के 8 और झारखंड के 4 लोकसभा क्षेत्रो में हुआ चुनाव। 67 उम्मीदवारों का किस्मत लाॅक हो गए ईबीएम में। चुनाव शुरु होने से पहले झारखंड पुलिस ने सुबह साढ़े 6 बजे कई कांडो के मोस्ट वांटेड बाबू लाल सोरेन को चकुलिया से धर दबोचा में कामयाब हो गए, वहा की पुलिस उसे कई सालो से तलाश कर रही थी, धराए युवक जमशेदपुर से महागठबंधन के प्रत्याशी चंपई सोरेन का पुत्र बताया गया है, वही पश्चिम बंगाल के घटाल मतदान केंद्र पर टीएमसी के गुंडो ने फिर भाजपा प्रत्याशी भारती घोष के कार पर हमला बोला। हमलावरों ने उनके कार के शीशे तोड़ दी। एक दल के गुंडो ने पश्चिम चंपारण के नरकटिया बूथ संख्या 162 जमकर कुहराम मचाया, वहा पहुंचे भाजपा प्रत्याशी डा0 संजय जयसवाल पर भी लाठी-डंडे से हमला करने का प्रयास किया, उनके बचाव के लिए साथ गए अंगरक्षक को हवा में फायरिंग करना पड़ा। हालांकि सुरक्षा बलो ने भीड़ को खदेड़ कर डा0 जयसवाल को बचाने में कामयाब हो गए, डा0 संजय ने बताया कि वहा मतदान के दिन गड़बड़ की लिखित सूचना उन्होंने डीएम को दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नही की गयी। सीवान के महराजगंज के बनियापुर मतदान केंद्र पर भी फर्जी मतदान के सवाल पर आरजेडी और बिजेपी कार्यकर्ताओ के बीच जमकर मारपीट हुई, मारपीट में दोनो तरफ से कई लोग घायल हो गए, हालांकि पुलिस ने एक हमलावर को धर दबोचा है। मोतिहारी में भी ढ़ाका के एक मतदान केंद्र पर पथराव होने की सूचना है, वहा के आरजेडी विधायक फैसल अहमद गाड़ियों के साथ मतदान केंद्र पे पहुंच गए, उन्हें देखते लोग भड़क गए और उनके कई गाड़ियों पर रोड़े पत्थर बरसाने लगे। मजबूरन विधायक को वहा से भागना पड़ा। वहा के लोगो ने बताया कि विधायक वोट डालने आए मतदातोओ से अभ्रद व्यवहार कर रहे थे। गुंडो ने बाल्मीकीनगर के बूथ संख्या 222 भी हंगामा किए, वहा तैनात सुरक्षा बलो ने हंगामा कर रहे दो युवको को हिरासत में ले लिया है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here