चिन्ह मिलते शुरु हुए जनसंपर्क अभियान

0
786

राजभूषण किए वकालत खाने की दौरा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुजफ्फरपुर  लोक सभा के लिए सभी उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह आवंटित कर दी है, चुनाव चिन्ह मिलते कई प्रत्याशियो ने जन संपर्क अभियन तेज कर दिए, महागठबंधन ने यहा से बीआईपी पार्टी के राजभूषण चैधरी को चुनाव के मैदान में उतरा है तो एनडीए ने सांसद अजय निषाद को फिर चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है, बीआईपी के राजभूषण वोट के लिए कई वकालत खानो का दौरा किया, उनके साथ राजद प्रकोष्ठ के वरीय अधिवकता रजनी कांत यादव, दिनेश राउत, संतोष कुमार यादव, विमलेश कुमार, मदन कुमार, अखौरी विवेक रंजन सहाय, और राहुल कुमार ने भी उनके लिए वोट मांगे। उनके बाद एनडीए प्रत्याशी अजय निषाद ने भी वकालत खाना पहुंचे और अधिवक्ताओ से वोट देने की आग्रह किया।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here