आजादी की लड़ाई में जिन्ना का योगदान

0
398

बोले इंका नेता सह सिने स्टार शत्रु पीएम
भाजपा से निकलते पटना साहिब से इंका उम्मीदवार सह सिने स्टार शत्रुध्न सिन्हा देशभक्ति भूल गए, उन्होंने शनिवार को पटना में एक बडा बयान देते हुए मो0 जिन्ना को आजादी की लड़ाई का एक योद्धा बताया और कहा, कांग्रेस जिन्ना की पार्टी है। जिन्ना ने आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी के साथ योगदान दिया था, जिन्ना हिन्दुस्तान जब रहे, कांग्रेस में थे। हालांकि हम के नेता सह पूर्व सीएम जीतन राम मंझी ने शत्रु के इस बयान से तो किनारा नही किया, लेकिन कहा, अभी शत्रु को ऐसा नही बोलना चाहिए, वही विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शत्रु के इस बयान पर कुछ बोलने से इंकार कर दिए। हालांकि बिहार के कांगे्रस नेता प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा, जिन्ना हिन्दुस्तान में कांग्रेसी थे, उन्होंने आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी का साथ दिया था।

INAD1

बयान से पलटी मार गए शाॅटगन
बोले फिसल गए जुबान

शाॅटगन शत्रुध्न सिन्हा ने मो जिन्ना पर दिए गए बयान से पलटी मार गए, पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा, अबू कलाम आजाद के बदले गलती से मूंह से जिन्ना का नाम निकल गए, उनसे यह चूक बोलने के दौरान हुई है, जुबान फिसलना कोई पाप नही है, एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा, दो चुनाव में पटना साहिब के लोगो ने उन्हें रिकार्ड मतो से जिताया था, इसवार भी चुनाव जितेंगे। सोमवार को नाॅमिनेशन करेंगे। लालू के सवाल पर उन्होंने कहा, उनके परिवार से परिवारिक रिश्ते है, मिलना-जुलना कोई गलत नही है, शत्रु ने कहा, उनका यह चुनाव अंतिम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here