Bihar Banka News:डीएम अंशुल कुमार ने जल संकट की समस्या को हल करने के लिए कदम उठाए

0
58

Bihar Banka News: जल संकट को देखते हुए डीएम अंशुल कुमार ने गंभीरता से काम किया

INAD1

शहर से लेकर गांव तक जल संकट की समस्या को देखते हुए डीएम अंशुल कुमार गंभीर हो गए हैं। उन्होंने जिलास्तरीय टीम गठित कर प्रखंडों में बैठक कर इसके समाधान का आदेश दिया है। पहले खराब चापाकलों व जल नल योजनाओं की पड़ताल की गई।

खराब चापाकलों की मरम्मत के लिए निर्देश

डीएम ने प्रखंडों में बैठक कर इसका समाधान करने का आदेश दिया

इसमें दर्जनों जगह गड़बड़ी मिले। डीएम ने कहा कि हर प्रखंडों में बैठक कर इसका समाधान किया जाएगा। इसके लिए पीएचईडी को निर्देशित किया जाएगा। गड़बड़ी दूर नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।

खराब चापाकलों की मरम्मत का निर्देश

15 तक खराब चापाकलों को ठीक करने का दिया निर्देश

धोरैया : 15 तक खराब चापाकलों को ठीक करने का दिया निर्देश दिया। बीडीओ राजेश कुमार ने बैठक कर महादलित टोले में खराब पड़े 167 चापाकलों की सूची देखी। कहा कि दो चरण में खराब चापाकलों की मरम्मत कराई जाएगी। पहले चरण में वंचितों के टोले में खराब चापाकल 15 मई तक दुरुस्त होगा।

जल संकट से ग्रामीणों की समस्या

ग्रामीणों को पेयजल की कठिनाई से अवगत किया गया

शंभुगंज : डीएम के समक्ष पीएचईडी विभाग रहे निशाने पर

डीएम अंशुल कुमार ने आईटी परिसर के सभागार भवन में पंचायत के सभी मुखिया एवं पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें डीएम क्रमवार सभी मुखिया से बिजली, पानी, सिंचाई इत्यादि अन्य समस्याओं से अवगत हुए।

📞 Bihar live news में विज्ञापन देने के लिए यहाँ क्लिक करके संपर्क करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here