21 जुलाई तक होगा स्नातक में एडमिशन

0
732

बोले कोआर्डिनेटर डा0 ललन झा
इंटर पास किए नए छात्रो के लिए खुशखबरी। विश्वविद्यालय ने नए छात्रो के एडमिशन के लिए 21 जुलाई पोर्टल खोलने का निर्णय दिया है, अधिकारियों ने फिलहाल कोई परीक्षा लेने का संकेत नही दिए है, स्नातक में एडमिशन के लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में छात्र 21 जुलाई से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 20 जुलाई की आधी रात के बाद विवि की वेबसाइट बीआरएबीयूडॉटनेट पर पोर्टल का लिंक मिलेगा। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए विवि की ओर से छात्रों के लिए गाइडलाइन भी तैयार की गई है। यह एडमिशन यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट एंड इनफॉर्मेशन सिस्टम (यूएमआईएस) के माध्यम से होगा। यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन झा ने कहा कि 20 जुलाई की देर रात पोर्टल खुल जाएगा। इसमें छात्रों को मैट्रिक व इंटर की मार्क्सशीट अपलोड करना अनिवार्य होगा। कोऑर्डिनेटर ने कहा कि जिन छात्रों के पास इंटर के अंक पत्र की मूल कॉपी नहीं होगी वे छात्र बोर्ड की जारी ऑनलाइन मार्क्स की कॉपी लगाएंगे। जन्म तिथि के लिए मैट्रिक की मार्क्सशीट अनिवार्य है। एडमिशन के लिए इंटर में आए अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी होगी। सिर्फ 20 दिनों के लिए पोर्टल खोले जाएंगे। अप्लाई के लिए 600 रुपये फी तय की गई है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here