विमान से पटना में उतरे थे 59 लोग

0
691

उसमें सात थे मुजफ्फरपुर का
25 मार्च से पूर्व बिहार आए हजारों लोग लापता हो गए, 22 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट से 59 लोग पटना में उतरे थे, जिसमें एक कोरोना पाॅजेटिव पाए गए है, उनके साथ विमान में मुजफ्फरपुर के सात लोग आए थे, जिसमें एक मुशहरी प्रखंड के नरौली का रहने वाला है, उसकी जांच तो की गयी, लेकिन फिलहाल उसे 14 दिनो का क्वारंटाईन में रखा गया है, पुलिस मुजफ्फरपुर के 6 अन्य लोगो की तलाश में जुट गयी है, यहा सवाल उठता है कि विमान से उतरे 59 में दो तो सामने आ गए, लेकिन 57 लोग कहा चले गए, जांच के बाद उसमें एक को कोरोना है, तो अन्य साथ आए लोगो में को भी जांच करा लेनी चाहिए, बहरहाल, बिहार में कोरोना का जाल फैलते चला जा रहा है, और यहा के हजारों श्रमिक अब भी बिहार के बाहर अन्य प्रांतो के सीमा पर फंसे हुए है, उन सभी के बिहार लौटने पर हश्र क्या होगा! सीतामढ़ी के तो ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोग पंजाब, दिल्ली और मुंबई में फंसे हुए है, उतर प्रदेश में भी 200 से अधिक लोग सीमा पे है।

INAD1

बिहार में 24 धंटे में 11 नए पाॅजेटिव
आंकड़े पहुंचा 83 पार

बिहार में कोरोना का कहर जारी है, एक दिन में 11 लोग पाॅजिटिव पाए गए है, पहले गुरुवार को बिहार में कोरोना के 72 मामले थे, लेकिन 24 घंटे में 11 मरीज और बढ़ गए, झारखंड में कोरोना मरीजो के आंकड़े बढ़ते जा रहे है, वहा 23 से सीधे 29 हो गए, मुंगेर में एक परिवार के कई लोग कोरोना पाॅजेटिव पाए गए है, राजद नेता रजनीकांत ने कहा, राज्य सरकार समय रहते इसपर काबू नही पाए तो समस्या बढ़ती चली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here