राजद ताल ठोकेगा बंगाल चुनाव में

0
565

तेजस्वी रवाना हुए गुवाहटी
आरजेडी बिहार में हुई हार का बदला असम और पश्चिम बंगाल में लेने के लिए कमर कस लिया है, इसके लिए दोनों जगह गठबंधन बनाने की कोशिश हो रही है। इसी क्रम में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव शुक्रवार की दोपहर गुवाहाटी रवाना हो गए। वहां वे बदरुद्दीन अजमल और कांग्रेस के नेताओं से मिलेंगे। गुवाहाटी रवाना होने से पूर्व उन्होंने शराबबंदी को लेकर एक बार फिर कई सवाल खड़े किए। तेजस्वी पहले शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए और फिर गुवाहाटी रवाना हो गए। बीते दिनों पार्टी की असम इकाई के लोगों ने तेजस्वी से पटना आकर मुलाकात की थी। वहीं पार्टी ने दो वरिष्ठ नेताओं अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक को बंगाल और असम में गठबंधन की संभावनाएं तलाशने की जिम्मेदारी सौंपी थी। दोनों नेता बीते दिनों वहां गए भी थे। राजद पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव ममता बनर्जी के संग मिलकर लड़ना चाहता है। वहीं, असम में वह कद्दावर नेता और सांसद बदरुद्दीन अजमल से चुनावी तालमेल बिठाने को कोशिश में हैं। देखना है कि आगे क्या होता।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here