मुजफ्फरपुर डीएम ने किए बूढ़ी गंडक तटबंधो की जांच

0
751

अभियंताओ को दिए कई आदेश
नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद बूढ़ी गंडक का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, सिकंदरपुर के कुछ हिस्से में बाढ़ का पानी धुस गए है, संभवित खतरो से निपटने के लिए मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक ने सिकंदरपुर शहर के बूढ़ी गंडक नदी के पास कई तटबंधो का निरीक्षण किए, डीएम के साथ जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता तथा कार्यपालक अभियंता भी गए थेे, डीएम ने जांच के दौरान पाया कि कई जगहो पर तटबंध टूटे है, डीएम ने साथ गए अधिकारियों को तत्काल सभी क्षतिग्रस्त तटबंधो दुरुस्त कराने का आदेश दिए, डीएम ने सिकंदरपुर टाउन एरिया से लेकर ढोली मुरौल तक तक निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here