बिहार में फूटा मौलाना का कोरोना बम

0
756

तो आंकड़े पहुंचे 50 के पार
बिहार के कई सीमाए सील

बिहार में जमातियो की खोज तो हो रही है, लेकिन किस खोह में धुसे है यह पता नही चल पा रहा है, बिहार में मौलाना का बम अब तेवर में आ गए है, धीरे-धरे फूट रहे है, झारखंड भी इससे अछूता कहा है, वहा कोरोना से गुरुवार को पहली मौत हुई, आंकड़े 11 पार कर गए, उम्मीद है कि बिहार के सभी जिले में कोराना बम कही फेल न जाए। हालांकि बिहार में गुरुवार को अचानक कोरोना मरीजो के आंकड़े में इजाफा होने के बाद राज्य सरकार एक्शन में आई, तो पुलिस मानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने सीवान, बेगुसराय और नवादा जिले के कई क्षेत्रो में को हाॅट स्पाट घोषित करते हुए वहा के अधिकारियों को तत्काल सील करने का आदेश दिए, डीजीपी ने बताया कि जो भी निर्देश के विरुद्व घर से बाहर निकलेंगे, उनके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगी। बिहार में बुधवार को कोरोना मरीजो के आंकड़े 50 के पार कर गए है, कल जारी किए गए आंकड़े में चैदह का इजाफा हो गए, सर्वाधिक 20 कोरोना के मरीज सीवान में पाए गए है, पटना के आरएमआरआई में कोरोना के 8 नए मरीज आए है, सारण में एक, मुंगेर में 7, नालंदा में 2, लखीसराय में एक, गोपालगंज में 3, पटना में 5, बेगुसराय में 5 गया में 5 और नवादा में 6 नए कोरोना के मरीज सामने आए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here