बिहार में कोरोना हुए आउट ऑफ कंटोल

0
689

सीएम कर रहे समीक्षा बैठक
बाहर से श्रमिको के आने के बाद बिहार में कोरोना आउट ऑफ कंटोल हो रहे है, कोरोना मरीजो के आंकड़े रोज बढ़ रहे है, 24 घंटे में सौ से दो कम 98 नए केस सामने आए है, आंकड़े बढ़कर 2968 हो गए, सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को बढ़ते आंकड़े को देखते हुए स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किए और बिगड़ते हलात को काबू करने के लिए कई आदेश दिए, बैक्क में स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे और मुख्य सचिव दीपक कुमार भी मौजूद थे। स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने पत्रकारो को बताया कि बिहार में प्रवासियो के कारण आंकड़े बढ़ रहे है, लेकिन उन्हें अन्य राज्यो में कैसे छोड़ा जा सकता है, बाहर गए सभी श्रमिक बिहार के नागरिक है, केंद्र सरकर ने बिहार को जांच के लिए कोास यंत्र भेज दिया है, जिससे एक घंटे में हजारो का जांच किए जाएंगे, और उसी क्षण रिपोर्ट भी आ जाएंगे। अधिकारियों आए मशीन को राज्य के सभी अस्पतालो में भेजने का आदेश दिए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here