बिहार में कोरोना संक्रमण के बाद स्वाईन फ्लू

0
394

पहले स्‍वाईन फ्लू जन्‍मा था सुअरो में  

INAD1

बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण  के बाद वायरल बुखार  का असर गहराया हुआ है। इस बीच अब स्वाईन फ्लू के भी मामले मिलने से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में हड़कम्‍प है। इस साल राज्‍य में स्वाइन फ्लू  के ये पहले मामले हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है। बताया जा रहा है कि बिहार में अभी तक स्वाइन फ्लू के नौ मरीजों की पहचान कर ली गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। विदित हो कि सांस संबंधी संक्रमण वाला स्वाइन फ्लू सूअरों में जन्मा तथा बाद में मनुष्यों में फैला। इसके मामले बड़ने पर 2019 में इसे महामारी घोषित कर दिया गया।

पटना के अस्पताल में दो लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि

मिली जानकारी के अनुसार पटना के निजी अस्पताल (Patna Hospital) में इलाज के दौरान जांच में दो लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। बिहार में साल 2021 में स्‍वाइन फ्लू के ये पहले मामले हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्‍प मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here