बिहार में कोरोना मरीज हुए 6 हजार 183

0
706

24 घंटे में निकले 140 पाॅजेटिव
देश से लाॅक खत्म किए जाने के बाद बिहार में कोरोना का कहर और बढ़ गए है कभी 200 तो कभी 140 नए मरीज निकल रहा है, फिलहाल मौत का आंकड़ा जस के तस है, वैसे तो पुरे देश में कोरोना मरीजो के आंकड़े 3 लाख पार कर गए है, मुंबई में तो एक लाख से ज्यादा कोरोना के मरीज हो गए, पुरे देश में दिल्ली दूसरे नम्बर पर है, बिहार मेें एक तरफ कोरोना पांव पसार रहा है तो वही दूसरी ओर चुनाव भी सर पर है, और राजनीति दलो के नेता कोरोना से युद्व करने के बदले एक दूसरे पर कीचड़ उछालने पर लगे हुए है, कोरोना अभी ज्यादातर पटना, मधुबनी, मुजपफरपुर, नालंदा, दरभंगा और सीतामढ़ी में फैल रहे है, और बाहर से श्रमिको का आना जारी है, देखे जिलेवार कोरोना के नए मरीजो का आंकड़ा टेबल में:-

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here