बिहार में कोरोना पाॅजेटिव हुए 301 के पार

0
772

लाॅक नियम तोड़े तो कार्रवाई:डीजीपी
मैलाना के कोरोना बम फूटने के बाद बिहार के हालात बिगड़ते चले जा रहे है, कोरोना पाॅजेटिव के आंकड़े थमने के बदले रोज बढ़ रहे है, सोमवार को फिर बिहार में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए है, मुंगेर में 9 तो मुधुबनी में 2 कोरोना पाॅजेटिव केस पाए गए है, आंकड़े 290 से बढ़कर 301 हो गए, बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने फिर सूबे के सभी एसपी/एसएसपी को लाॅक तोड़ने वालो के खिलाफ सख्ती से पेश आने का आदेश दिए है, डीजीपी ने सूबे के सभी थानेदारो को अपने सीमा पर चैकस रहने का आदेश दिए है, मुंगेर के हालत के हालात बेहतर नही है, वहा के लोग काफी खौफ में है, वहा सर्वाधिक 90 लोग जांच के बाद कोरोना पाॅजेटिव पाए गए है, बिहार के राज्यधानी पटना में भी 35 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है, नालंदा में 34 तो सीवान में 30 कोरोना पाॅजेटिव पाए गए है, मातिहारी में भी कोरोना पाॅजेटिव के आंकड़े बढ़ गए है, एक के बदले 5 हो गए है, बेगुसराय में 9, बक्सर में 26, सारण में 3, कैमूर में 14, रोहतास में 16, जहानावाद में एक, नवादा में 3, भागलपुर में 5, मधेपुरा में एक, अरवल में एक, मधुबनी में 2, औरंगावाद में 2, गया में 6, बांका में 2 और वैशाली में 2 लोग कोरोना पाॅजेटिव निकले है। फिलहाल सभी को 14 दिनो के क्वारंटीन में रखा गया है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here