नए और पुराने का राशन हजम कर गए डीलर

0
770

और नही सुन रहे आपूर्ति अधिकारी
बिहार में चुनाव के नाम पर राशन डीलरो का गोरख धंधे शुरु हो गए है, केंद्र और राज्य सरकार ने नए और पुराने लोगो को राशन देने के लिए अनाजो की आवंटन तो दे दी है, लेकिन आए राशन डीलर लोगो को देने के बदले हजम कर गए, सूत्रो की माने तो डीलरो के इस खेल में आपूर्ति विभाग का हाथ भी सने है, वार्ड 46 एक डीलर महेश राम के दुकान पर सैकड़ो नए और पुराने कार्डधारी राशन लेने तो आए लेकिन उन्हें लौटा दिया गया, वहा राशन के लिए आए कई ग्राहको ने बताया कि डीलर राशन के लिए नए को तो चार दिनो से दौरा रहा है, लेकिन जो पुराने कार्डधारी है, उन्हें भी प्रति व्यक्ति के हिसाब से चावल या गेहूं नही दिए जा रहा है, सरकार ने प्रति व्यक्ति के हिसाब से मुप्त में 5 किलो चावल और गेहूं देने का एलान कर रखा है, लेकिन डीलर जिसके परिवार में सदस्यो की संख्या आठ हैे, उसे सिर्फ 10 किलो चावल दे रहा है, गेहूं गोल कर दिए गए हैै, सवाल उठता है कि नए और पुरानेे के नाम पर उठाए गए अनाज कहा चले गए। इस संबध में पूछने पर डीलर महेश राम कहते है कि विभाग ने नए लोगो के लिए आवंटन नही दी है, आवंटन आने पर नए को कोटे के अनुरुप राशन दी जाएगी। जिसे जहा शिकायत करना है, करे। कोई फर्क नही पड़ने वाला है, वहा खड़े ग्राहको ने बताया कि माल तो आता हैे, लेकिन डीलर उसे चोरी छिपे कालेबजारियों के हाथ बेच देता है, इसकी शिकायत डीएम से कर दी गई है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here