गाड़ियो से फिर पहुंची सुशांत के घर सीबीआई टीम

0
650

साथ में पीठानी, दीपेश, और नीरज भी
बहुत जल्द रिया चक्रवर्ती की नकाब उतरने वाली है, पीठानी और कुक नीरज के बयान में काफी अंतर है, सूत्रो की माने तो सीबीआई की नजरे दिशा खुदकशी पर भी है, क्योंकि दिशा के मौैत के बाद सुशांत की हत्या हुई, सूत्रो का हिना है कि पीठानी ने सीबीआई को जो बयान दिया है, उसमें उसने कहा है कि सुशांत अंदर से दरबाजा लाॅक किए हुआ था, चाबी बाले से बुलवा कर दरबाजा खुलवाया गया, और कुछ नीरज ने अधिकारियों को बताया कि साहब को सुबह में जूस दिया था, सवाल उठता है कि 13 जून की रात में सुशांत की मौत हो गई्र तो सुबह में कैसे जूस दिया गया। सीबीआई ने सुशांत के वाॅडीगार्ड से भी पूछताछ कर रही है, सीबीआई रिया तक पहुंचने से पहले कोई ऐसा सबूत नही छोड़ना चाहती, जिससे रिया बच नकलने में कामयाब हो जाए, हालांकि सीबीआई अधिकारियों ने रविवार को फिर तीसरे दिन छानबीन के लिए सुशांत के घर पहुंची, और सुशांत के मकान मालिक संजय लालवाणी से 5 घंटे तक पूछताछ की, सीबीआई ने किराए के लिए किए गए एग्रीमेंट की कापी मांगी है, सीबीआई अधिकारियों के साथ सुशांत के घर सिद्धार्थ पीठानी, दिपेश सांवत और कुक नीरज भी गए है, सुशांत के घर एक्सपर्ट डाॅक्टरो की टीम और फारेंसिक टीम भी पहुंच गयी है, जो अपने तरीके से फिर सुशांत के घरो का क्राईम रिक्रीएशन कर रही है, सूत्रो की माने तो सीबीआई सुशांत की पोस्टमाॅर्टम करने वाले कपूर अस्पतााल केे डाॅक्टरो से भी पूछताछ कर चुकी है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here