गोपालगंज में हुए अंकित हत्याकांड में जोरदार हंगामा

0
197

प्रदर्शनकारियों पर हमला, पुलिस ने की फायरिंग

INAD1

अंकित की हत्‍या आपसी झंझट में शुक्रवार को कर दी गई, हत्‍या के बाद मामला ठंडा होने के बजाए और सुलग गए, गोपालगंज छात्र की हत्‍या के  बाद दो पक्षो में काफी तनाव बढ गए है, कहा जाता है कि छात्र अंकित को चाकू मार कर हत्‍या कर दी गई थी, सूत्रो की माने तो दोनो पक्षो के बीच क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में चाकूबाजी की गयी थी. चाकुबाजी के दौरान अंकित मौत की नींद सो गए, बदले की आग में झूलस रहे दूसरे पक्ष के लोगो ने दूसरे दिन शनिवार को अंकित के शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला बोल कर दिया. और पत्‍थरबाजी भी शुरू कर दिए गए, जिसमें कई लोग चोटिल हो गए, पत्‍थरबाजी के दौरान कई पुलिस वाले भी धायल हो गए, प्रदर्शन बसडीला गांव के पास आयोजित किए गए थे,

पुलिस ने हवा में की फायरिंग

बताया जाता है कि हंगामे को देखते हुए पुलिस ने संभाली मोर्चा और शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई, स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को हवा में गोली चलानी पड़ी. हालांकि फायरिंग के दौरान को हताहात नही हुए, लेकिन दो पक्षो में तनाव को देखते हुए बसडीला बाजार पुलिस छावनी तब्‍दील हो गए है, पुलिस उस राह से आने जाने वालो पर कडी नजर रख रही है ।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here