एलजेपीं जेडीयू के खिलाफ उतारेगी प्रत्याशी

0
602

बोले बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान
जेडीयू और बीजेपी के बीच सीटो पर समझौता हो चुका है, दोनो दल देर रात तक प्रत्याशी और सीटो का एलान तो कर देगा, लेकिन एलजेपी का भविष्य पर बीजेपी ने अभी तक पत्ता नही खोला है, हालांकि बीजेपी से पहले एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपना पत्ता खोलते हुए कहा, बिहार में एलजेपी जेडीयू के खिलाफ चुनाव मैदान में प्रत्याशी देगी।,एलजेपी वैसे तो केंद्र में एनडीए का हिस्सा है, बिहार में एलजेपी जो भी सीटे जितेगी, वह बीजेपी को सरकार बनाने में मदद देगी। एक सवाल पर चिराग ने कहा, जेडीयू के नेता बराबर यह कहते है कि एलजेपी का समझौता बीजेपी से है, जेडीयू से उनका कोई रिश्ता नही है, इसलिए एलजेपी संसदीय बोर्ड ने बिहार में बिधानसभा का चुनाव जेडीयू के खिलाफ लड़ने का निर्णय लिया है, एलजेपी चुनाव में जहा बीजेेपी के उम्मीदवार है, वहा कोई प्र्रत्याशी नही देगा।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here