मंगलवार से खुलेगी जनता के लिए ट्रेन

0
768

ऑनलाइन बुकिंग होगी टिकट
लाॅक डाउन क बीच मंगलवार को रेल मंत्रालय ने आम जनता के लिए देश के 15 रुटो में टेन चलाने का निर्णय दिया है, रेल मंत्रालय ने जेनरल और स्लीपर व्यवस्था खत्म कर दी है, टिकट यात्रियों को काउंटर के बदले आॅन लाईन बुकिंग करना होगा। टिकट कंन्फर्म होने के बाद यात्रा करने की इजाजत दी जाएगी। मंत्रालय ने प्लेट फार्म टिकट की व्यवस्था खत्म कर दी है, सिर्फ जरुरी काम के लिए टिकट दिए जाएंगे। किसी टेन में खाना-पीने नही दिया जाएगा। टेन खुलने से पूर्व यात्रियो का स्क्रीनींग किए जाएंगे। दिल्ली से पटना, चेन्नई, भूनेश्वर, रांची, जम्मु, विलासपुर समेत अन्य 15 क्षेत्रो के लिए टेन खुलेगी। सोमवार की शाम से टिकट बुकिंग शुरु हो जाएंगे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here