बिहार में वायरस से 35 मौत, मरीज हुए 6355

0
666

मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी
दिल्ली और मुंबई में तो कोरोना का विस्फोट होना शुरु हो गए है, और बिहार में भी कोरोना तेजी से पांव पसर रहा है, टेस्ट के बाद रोज 100- 200 नए केस सामने आ रहे हे, कोरोना जांच में तेजी आयी तो आंकड़े का अंजाम कुछ और होगा, बिहार के मौसम विभाग ने रविवार को फिर अलर्ट नोटिस दी है, उसमें कहा गया है कि माॅनसून बिहार में प्रवेश कर चुकी है, और 48 घंटे के अंदर पुरे बिहार में भारी बारिश होगी, बारिस में तो बिहार के हाल और बदतर हो जाएंगे, एक तरफ कोरोना का खौफ तो दूसरी ओर संभवित बाढ़ का खतरा, फिलहाल बिहार में कोरोना से मौत का आंकड़ा तो थमा हुआ है, लेकिन कोरोना से देश के हालात ठीक नही है, मरीज के आंकड़े 3 लाख से ज्यादा हो गए, सिर्फ दिल्ली में 40 हजार मरीज हो गए, में चुनाव भी सर पर आ गए है, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव रविवार को चुनाव प्रचार में राधोपुर गए, लेकिन वहा जाने के बाद पत्रकारो सेकहा, वे चुनाव प्रचार में नही आए है, यूं ही क्षेत्र के लोगो से मिलने आए है, ऐसा लगता है कि राजनीतिक दलो टेंशन कोरोना के बदले चुनाव जितने का है, मुजपफरपुर और मधुबनी में भी कोरोना का आंकड़ा रोज बढ़ रहे है। देखे नए मरीजो का आंकड़ा टेबल में:-

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here