बिहार में पाए गए 251 कोरोना पाॅजेटिव

0
606

देश में हुए 26 हजार के पार
फिलहाल चार घंटे के दौरान बिहार में कोरोना के कोई नए केस सामने तो नही आए है, झारखंड में रविवार को कोरोना के फिर चार नए केस सामने आए है, बिहार में कोरोना के आंकड़े बढ़कर 150 के पार कर गए है, और झारखंड में 68 हो गए है, बिहार में इलाज के बाद 45 कोरोना मरीजो को क्वारंटीन से छुट्टी दे दिए गए है, लेकिन सभी को घरो पे 14 दिनो तक क्वारंटीन में रहने को कहा गया है, मौलाना का कोरोना बम ब्रस्ट करने के बाद देश में फिर 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1990 नए केस सामने आए है, भारत मे कोरोना मरीजो के आंकड़े बढ़कर 26 हजार के पार कर गए है। राज्य सरकार ने पटना के खाजपुरा को हाॅट स्पाॅट घोषित करते हुए संपूर्ण इलाके और पअना के कुछ रिहायसी इलाके सील करने का आदेश दिए है, क्योंकि वहा कोरोना के 12 नए मरीज मिले है, शनिवार तक पटना के आंकड़े 28 थे, लेकिन अचानक रविवार को बढ़कर 33 हो गए, हालांकि सर्वाधिक 65 कोरोना पाॅजेटिव मुंगेर में पाए गए है, नालंदा में 34, सीवान में 30, कैमूर में 14, बेगुसराय में 9, रोहतास में 9, बक्सर में 25, भोजपुर में 2, गया में 6, गोपालंगज में 3, लखीसराय में एक, भागलपुर में 5, मधेपुरा में एक, बांका में 2 कोरोना पाॅजेटिव पाए गए है, लेकिन मोतिहारी में एक और रक्सौल में दो कोरोना पाॅजेटिव निकला उससे सटे जिलो के लिए शुभ संकेत नही है, वैशाली में भी एक कोरोना पाॅजेटिव केस पाए गए है, और उससे सटे जिले यथा मुजपफरपुर, सीतामढ़ी, बेतिया, और शिवहर है, जहा फिलहाल कोरोना का जाल तो नही है, लेकिन लोगो को सावधान रहने की जरुरत है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here