बिहार के सरकारी कर्मियो का बढा 11 फिसद महंगाई भत्ता

0
784

सीएम ने झंडोतोलन के दौरान किए एलान

INAD1

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार 15 अगस्त को गांधी मैदान में तिरंगा फहराया। राज्यवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने राज्य के सरकारी कर्मियों और पेंशन धारियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, सीएम ने केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार के अधिकारियों-कर्मियों और पेंशन धारियों की एक जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता की दर 11 प्रतिशत बढ़ा दी है,  अब सरकारी कर्मियों और पेंशन धारियों को 17 की बजाय 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि वित्त विभाग इससे संबंधित आदेश निर्गत करेगा। इसके अलावा सीएम ने और भी कई अन्य घोषणाएं की हैं। नीतीश ने कहा कि सभी वर्ग की युवतियों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की जाएगी। 

यहां पढ़ें सीएम की घोषणाएं:- 

1. कृषि विवि सबौर के अधीन 3 नए महाविद्यालय स्थापित होंगे,
2. कृषि बाजार समितियों का 2700 करोड़ में जीर्णोद्धार होगा,
3. इको टूरिज्म के विकास का जिम्मा अब पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को होगा,
4. राज्य के सभी गांव दुग्ध सहकारी समितियों से आच्छादित होंगे। इनमें 40 फीसदी समितियां महिलाएं संचालित करेंगी,
5. सुधा डेयरी का विस्तारीकरण सभी नगर निकाय, सभी प्रखंडों तक करते हुए इसके बिक्री केंद्र खोले जाएंगे,
6. सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत बीपीएससी, यूपीएससी मेंस की तैयारी के लिए अब सभी वर्ग की महिलाओं को क्रमशः 50 हजार व 1 लाख रुपये की सहायता मिलेगी,
7. आरक्षित वर्ग के बच्चों को स्कॉलरशिप के लाभ के लिए पारिवारिक आय की सीमा 3 लाख सलाना की गई,
8. गुणवत्ता शिक्षा के विकास के लिए प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक, माध्यमिक उच्च माध्यमिक में प्रधानाध्यापक संवर्ग गठित होगा। कमीशन से इनकी नियुक्ति होगी,
9. केंद्र की तर्ज पर राज्य सरकार ने भी कर्मियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़कर 28 फीसदी किया,
10. पुरुषों को सिर्फ एक प्रतिशत टैक्स पर व्यापार के लिए 5 लाख ऋण मुफ्त अनुदान राशि दी जा रही है,
11. अनुसूचित जाति जनजाति के 33 पुराने हॉस्टल जर्जर भवनों का पूर्ण निर्माण किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here