पूसा में 7 छात्र निकले कोरोना पाॅजेटिव, हड़कंप

0
629

झारखंड के 11 खिलाड़ी भी संक्रमित
मुजपफरपुर से चंद दूरी पर पूसा राजेन्द्र कुषि विश्वविद्यालय के 7 छात्र कोरोना पाॅजेटिव निकल गए, वहा के कुलपति रमेशचंद्र श्रीवास्तव ने आयोजित होने वाली सारी परीक्षाए स्थगित कर दी है, पाॅजेटिव निकले सभी छात्र एक ही छात्रावास में रह रहे थे, कुलपति ने हाॅस्टल के सभी छात्रो को आसीयूलेट करने का आदेश दिए है, झारखंड में नेशनल जूनियर हाॅकी चैंपिएनशिप का आयोजन होना था, लेकिन अचानक टेस्ट के बाद कोच समेत 11 खिलाड़ी कोरोना पाॅजेटिव हो गए, रांची प्रशासन ने आयोजित होने वाले खेल को तत्काल प्रभाव से रद् कर दिया है, सूत्रो ने बताया कि चंडीगढ़ से 5 और झारखंड के 6 खिलाड़ी को खेल में भाग लेना था, लेकिन सब संक्रमित हो गए, मुंबई में तो कोरोना का कहर बढ़ते जा रहा है, वहा 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा लोग पाॅजेटिव पाए गए है और 139 लोगो की मौत हो गई, बिहार में फिर 24 घंटे में कोरोना के 74 नए केस सामने आए है, सिर्फ पटना में 19 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए है, फिलहाल बिहार में 455 कोरोना के एक्टिव केस है, जोधपुर के आईटीआई के 25 छात्र कोरोना पाॅजेटिव पाए गए है। एक साथ 25 छात्र को पाॅजेटिव पाए जाने के बाद काॅलेज में हड़कंप मचा हुआ है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here