परीक्षा के दौरान बिजली गुल

0
360

मोबाइल टॉर्च से दिए छात्रो ने एग्‍जाम

बिहार के मुंगेर में शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाली तस्वीर सामने आयी है. यहां बिजली नहीं रहने के कारण परीक्षार्थी मोबाइल फोन की रोशनी में परीक्षा देने को मजबूर हैं. यह कहीं और की नहीं बल्कि मुंगेर के प्रतिष्ठिति कॉलेजों में शुमार आरडी एंड डीजे कॉलेज की तस्वीर है. विधार्थियों के मोबाइल टॉर्च की रोशनी में परीक्षा देने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक आरडी एंड डीजे कॉलेज में जेआरएस कॉलेज के छात्रों का एग्जाम सेंटर पड़ा था. यहां स्नातक पार्ट वन और टू की सब्सिडी के इतिहास की परीक्षा चल रही है. तभी अचानक बारिश शुरू होने से बिजली चली गई, काफी प्रयासों के बाद भी जब जेनरेटर स्टार्ट नहीं पाया तो छात्रों को अपने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में परीक्षा देने को कहा गया. तब अंधेरे में बैठे परीक्षार्थियों ने अपना-अपना मोबाइल फोन निकाला और उसके फ्लैश लाइट में एग्जाम देने लगे. छात्र एक हाथ में मोबाइल थामे हुए थे और उसकी रोशनी में दूसरे हाथ से परीक्षा दे रहे थे. छात्रों के मोबाइल टॉर्च में एग्जाम देने का वीडियो वायरल हो रहा है. मीडिया के द्वारा कॉलेज पहुंच कर वस्तुस्थिति की जांच की गई तो यहां का नजारा वायरल वीडियो से बदतर मिला.  बताया जा रहा है कि आरडी एंड डीजे कॉलेज में विभिन्न कॉलेजों के लगभग 800 छात्र 11 क्लासरूम में बुधवार को परीक्षा दे रहे थे. तभी अचानक बारिश शुरू हो गई और बिजली चली गई. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन के द्वारा जेनरेटर चालू करवाने के लिए भागम-भाग की गई. मगर जनरेटर स्टार्ट नहीं हुआ. अंत में थक-हार कर परीक्षार्थियों ने अपना मोबाइल निकाला और उसके फ्लैश लाइट में पेपर लिखना शुरू कर दिया. यह देख कर परीक्षा कंडक्ट करा रहे प्रोफेसर झेंप गए कि इतने बड़े कॉलेज में बिजली जाने के बाद लाइट की कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी. परीक्षार्थियों ने कहा कि वो काफी दूर से एग्जाम देने आए हैं, मगर यहां किसी प्रकार का कोई इंतजाम नहीं है

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here