गर्वनर गए तो विवि ने पलट दिए आदेश

0
629

हटाए गए कर्मी लौटे फिर विभाग में
गर्वनर लालजी टंडण गए मध्यप्रदेश तो बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उनके आदेश को पलटना शुरु कर दिए, तत्कालीन कुलाधिपति सह राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भ्रटाचार के आरोप में परीक्षा विभाग के सभी कर्मियो को हटाने का आदेश दिए, विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने निर्देश के आलोक में कार्रवाई कर सभी को परीक्षा विभाग से बदल भी दिया, लेकिन उनके जाते विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सभी बदले गए कर्मियो को पुराने विभाग में फिर लौटा दिया। कुलसचिव के इस कार्रवाई से कई छात्र नेता हैरान है। एनएसयूआई के सचिव रमेश कुमार ने कहा, कुलसचिव ने जिन्हे परीक्षा विभाग में फिर से भेजा है, सभी दागदार है, और तो और कुजसचिव ने रद्ी कांड के खलनायक भंडारपाल को भी उसी कुर्सी पर ला बैठाया, जहा से उन्हें हटाया गया था। विश्वविद्यालय में यह खेल कोई नई बात नही, साहब को खुश रखो, जहा मन चाहे चले जाओ की परंपरा पुरानी है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here