केंद्र की ओर कुच करेंगे नतीश, बिहार के सीएम होगे तेजस्वी

0
235

आरजेडी के बयान पर जेडीयू खामोश

INAD1

बीजेपी से तलाक होने के बाद बिहार में जेडीयू का पतन होना निश्चित हो गए, आरजेडी के प्रदेश अध्‍यक्ष दिल्‍ली में पत्रकारो से बात करते हुए कहा, बिहार में 2023 में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के कुर्सी पर विराजमान हो जाएंगे, प्रदेश अध्‍यक्ष जगतानंद सिंह के इस बयान के बाद बिहार में इस बात की चर्चा तेज हो गई है. उन्‍होंने दिल्‍ली में साफ कर दिया कि नतीश कुमार मार केंद्र की राजनीति करेंगे और बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी तेजस्वी संभालेंगे. जगदानंद सिंह के बयान के बाद राजद के दूसरे नेता भाई वीरेंद्र ने तो यहां तक कह दिया कि तेजस्वी की ताजपोशी पर पहले ही जेडीयू और आरजेडी के बीच में समझौता हो चुका है.

तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के सवाल पर राजद विधायक भाई वीरेन्द्र का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुद तेजस्वी यादव की ताजपोशी कर केंद्र की राजनीति करेंगे. जेडीयू से तेजस्वी यादव की ताजपोशी पर आम सहमति पहले ही बन चुकी है. भाई वीरेन्द्र ने कहा कि समय का इंतजार किया जा रहा है. वो आगे कहते हैं कि राजनीति संभावनाओं का खेल है. आज न कल तेजस्वी यादव की ताजपोशी होनी है. भविष्य के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हैं. हम लोग समय का इंतजार कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here