एसकेएमसीएच में दो बच्चे और भर्ती

0
638

अब तक 150 बच्चे की हुई मौत
मुजफ्फरपुर में लंबे इंतजार के बाद माॅनसून ने दस्तक तो दी है, लेकिन चमकी का कहर थमने का नाम नही ले रहा, सोमवार को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में फिर दो बच्चे भर्ती हुए, राजद के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने मेडिकल काॅलेज से लौटने के बाद बताया कि पहले से तो चमकी बुखार के रोगी घटे है, लेकिन अस्पताल की हाल बदहाल है, 50 के करीब बच्चे चमकी वार्ड में भर्ती है, लेकिन सभी बच्चे को नर्सो के भरोसे छोड़ दी गयी है, चमकी वार्ड में भर्ती एक बच्चे के परिजन साकेत कुमार ने बताया कि वे सीतामढ़ी के रीगा का रहने वाले है, दो दिन पहले बच्चे को लेकर अस्पताल आए है, लेकिन अस्पताल से दवा नही दिए जा रहे है, राजद नेता ने बताया कि इस मामले को सदन में उठाने के लिए विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को लिखा जा रहा है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here