आरजेडी सदस्यो ने राज्यसभा का किया बहिर्गमन

0
525

राज्यसभा में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों ने बिहार विधानसभा में हुए हंगामे और विपक्षी दलों के विधायकों को सदन से बाहर निकालने के दौरान हुए दुर्व्यवहार का मामला उठाने की अनुमति ना मिलने पर बुधवार को राज्यसभा से बहिर्गमन किया। अन्नाद्रमुक के सदस्य ए मोहम्मद जान को श्रद्धंजलि देने के बाद सुबह सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गयी थी। जब पूर्वाह्न करीब 11 बजे बैठक फिर शुरू हुई तो सभापति ने वित्त विधेयक पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का नाम पुकारा। इसी बीच, राजद के मनोज झा ने बिहार विधानसभा में हंगामे के मामले को उठाना चाहा लेकिन सभापति एम वेंकैया नायडू ने इसे राज्य का विषय बताते हुए अनुमति नहीं दी।
इसी दौरान, झा ने घटना का उल्लेख करते हुए कहा, श्श्बिहार में कल जघन्य अपराध हुआ है। एक सदन में लोकतंत्र तार-तार हुआ है। महिला विधायकों के साथ दुर्व्यवहार हुआ, जो कहीं से भी उचित नहीं है। इस पर सभापति ने कहा कि इस विषय पर झा की ओर से दिए गए नोटिस को उन्होंने देखा है लेकिन चूंकि यह राज्य का विषय है, इसलिए यहां नहीं उठाया जा सकता। उन्होंने कहा कि विषय को राज्य में उठाइए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here