बाढ़ में दह गए बाजपट्टी के कई पुल

0
1389

कई गांव में धुसा बाढ़ का पानी
बागमती में उफान से सीतामढ़ी के बाजपट्टी अंचल के कई गांव में बाढ़ का पी धुस गए, बुधवार को राजद के प्रदेश महासचिव श्याम नंदन कुमार यादव और वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने वहा से दौरा कर लौटने के बाद कहा, कुम्मा के समीप बांध टूट गए है, और से वहा से बाढ़ का पानी सीधे बाजपट्टी प्रखंड में आ रहा है, आ रहे पानी का रपफतार काफी तेज है, तेज रपफतार के कारण निमाही से दक्षिण जाने वाली सड़क के बीच बने पुल ध्वस्त हो गए, जिसके चलते गांव के लोगो को हाट-बजार जाना मुश्किल हो गए, रसलपुर मुख्य मार्ग का पुल भी आयी बाढ़ में दह गए, दोनो नेताओ ने बताया कि इसकी सूचना गामीणो से डीएम को दी है, लेकिन प्रशासन के कोई आला अधिकारी अभी तक बाढ़ प्रभावितो से मिलने नही गए। बाढ़ के कारण आवगमन के सभी रास्ते बंद हो गए है। मुख्य सड़क जो कुरुथहिया की ओर जाती है, वह भी टूट चुका है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here