लोकसभा से किए गए सस्पेंड
देश के प्रधानमंत्री के भाषण के बाद शुक्रवार को भी लोकसभा की बैठक हंगामे की भेंट चढ गई, सत्र शुरू होते कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टिया कांग्रेस नेता अधीर रंजन के निलम्बन पर सवाल उठाते हुए हंगामा करने लगे, अंतत लोकसभा स्पीकर को दोपहर 2 बजे तक के लिए सभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड गई, बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री के बोलने से पूर्व कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने पीएम मोदी की तुलना नीरव मोदी से कर दी थी, जिसे लोकसभा के स्पीकर ने गंभीरता से लेते हुए उन्हें सत्र से निलम्बित कर दिया, उनके निलम्बन के सवाल पर राज्य सभा में भी विपक्षियों ने जोरदार हंगामा किया, कांग्रेस नेता मल्लिका अर्जून खरगे ने कहा अधीर रंजन की निलम्बन गलत तरीके से किया गया है, सदन में बोलने से रोकना लोतंत्र पर खतरा उत्पन्न करने जैसा है ।