व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज दिए तो जेल

0
1027

-देशद्रोह के आरोप एक को जेल
आप व्हाट्सएप ग्रुप का का हिस्सा है तो खबर सोच समझ कर डाले, ग्रुप में कोई मैसेज आए तो उसे दूसरे फौरन फाॅरवर्ड करने से पहले उसे पढ़ ले, फिर उसे फाॅरवर्ड करे। क्योंकि अभी हाल में ही एक खबर सामने आई है, जिसमें व्हाट्सएप के एक ग्रुप मेंबर को इस लापरवाही की बड़ी कीमत चुकानी पड़ गई, और वह व्यक्ति पिछले पांच महीनों से जेल में है. उसे जेल की सजा एक ऐसे मैसजे के लिए दी गयी है, जो उसने किया ही नही था, मध्य प्रदेश के राजगढ़ एक व्हाट्सएप ग्रुप संस्कार ने ग्रुप में भारत माता की अश्लील और राष्ट्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट डालने वाले इरफान के साथ जुनेद पर 14 फरवरी 2018 को मामला दर्ज किए गए है, ये मामला जुनैद पर पचोर थाने में भा0द0वि की धारा 295।,153,124।, पचब,67। धाराओं के अंतर्गत दर्ज किए गए है, दरअसल, एक व्हाट्सएप पर भावनाएं आहत करने वाले एक पोस्ट को लेकर राजगढ़ जिले के तलेन शहर में कुछ लोगो ने इसका विरोध करते हुए थाने का धेराव किया और पुलिस को पोस्ट डालने वाले इरफान खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग करने लगा। हंगामे के बाद पुलिस हरकत में आयी तथा कार्रवाई करते हुए इरफान के साथ ही एडमिन राजा गुर्जर को थाने में बुलाकर पूछताछ की. इस बीच राजा गुर्जर ग्रुप से लेफ्ट हो गया. राजा के लेफ्ट होने के बाद दो और ग्रुप सदस्य एडमिन बने, लेकिन एक के बाद एक तीन लोग लेफ्ट किए. ऐसे में नया एडमिन जुनैद मेव बन गए है, हालांकि पुलिस ने पुरे प्रकरण में फिलहाल जुनैद को गिरफ्तार कर लिया. वह पिछले पांच माह से जुनेद राजगढ़ जेल में है, उसके उपर राष्ट्रद्रोह का प्रकरण चल रहा है.
इस मामले को पुलिस भी स्वीकार रही है, लेकिन उसे देशद्रोह की धारा होने के कारण स्थानीय न्यायालय और उच्च न्यायालय से भी जमानत नहीं मिली है, जुनैद बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है और जेल में जाने के बाद वह अपनी परीक्षा नहीं दे पाया. यही नहीं वह आईटीआई भी कर रहा है. जिसकी परीक्षा जेल से ही दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here