रामसूरत राय ने तेजस्वी को गांधी मैदान में फरियाने की चुनौती दी थी इसपर तेज प्रताप ने कहा कि रामसूरत राय गुंडे हैं और गुंडागर्दी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सब देख रही है। वे जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं वो सदन तक ही चलेगा, बाहर ऐसा व्यवहार करेंगे तो उन्हें जनता सबक सिखाएगी।
मैं सात खानदान की हिस्ट्री रख दूंगा
मुजफ्फरपुर के एक स्कूल से शराब बरामदगी के मामले पर रामसूरत राय ने बिहार विधानसभा में जवाब देते हुए कहा, मेरे खानदान और परिवार के बारे में दाग लगाने वाले व्यक्ति को सोचना चाहिए कि मेरा खानदान कैसा है और आपका (तेजस्वी यादव) खानदान कैसा है। मैं सात खानदान की हिस्ट्री रख दूंगा। तेजस्वी को चुनौती देते हुए भू राजस्व मंत्री ने कहा कि यदि हिम्मत है तो शांति से बैठिए… मेरी बात सुनिए… अगर ताकत नहीं है तो गांधी मैदान के बीच में फरियाने का काम कीजिए। बता दें कि तेजस्वी लगातार स्कूल में शराब मिलने की घटना को लेकर मंत्री पर हमलावर हैं।