पत्नी को भी मिलने का इजाजत नही

0
771
tejeswavi

बोले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को चंपारण से लौटने के क्रम में मुजपफरपुर में जीरो माईल के पास पत्रकारों से बात करते हुए कहा, अस्पताल में लालू जी से मिलने की इजाजत पत्नी को भी नही दिए गए है, बिहार के सीएम के इशारे पर झारखंड सरकार ने यह आदेश वहा के जेल प्रशासन को दिए है, एक सवाल पर तेजसवी ने कहा, जेल मैनूयल में कोई ऐसा प्रावधान नही दिए गए है, कि कैदियो से कोई नही मिल सकता, लेकिन रांची के रिम्स अस्पताल में इलाजरत लालू के लिए यह व्यवस्था है, उनके पिता की हालत नाजूक है, और उन्हें मेडिकल चेकअप की आवश्यकता है, लेकिन झारखंड सरकार ने इसपर भी रोक लगा दी है, अस्पताल में भी लालू जी के साथ अच्छा व्यवहार नही किए जा रहे है, चुनाव के सवाल पर कहा, बिहार में चैथे चरण का चुनाव हो चुका है, और सभी सीटे महागठबंधन जीत रही है। इस मौके पर उनके साथ राजद नेता सह अधिवता रजनी कांत यादव, विमलेश कुमार, मदन कुमार, अखौरी विवेक रंजन सहाय भी मौजूद थे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here