आसनसोल में हिंसा, बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव

0
436
election-2014
Voters wait for their turn to cast their votes at a polling station in Anandpur Sahib constituency during 7th phase of Lok Sabha Elections 2014 in Badmajra village, District SAS Nagar on Wednesday, April 30 2014. Express photo by Jasbir Malhi

टीएमसी पर फर्जी मतदान का आरोप
सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच चैथे चरण में बिहार के मुंगेर, बेगुसराय, दरभंगा, समस्तीपुर और उजियारपुर में लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्ण हो गए, बूथ लूटेरो ने खगड़िया में मतदान केंद्रो पर कब्जा करना चाहा, लेकिन सुरक्षा बलो ने इसे नकामयाब कर दिया, वही दूसरी ओर फिर पश्चिम बंगाल के आसनसोल मतदान केंद्र पर बिजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओ में जमकर झड़प हुई, उपद्रवियों ने लाठिया भी भांजी। और भाजपा प्रत्याशी बाबूल सुप्रिया के गाड़ी के शीशे भी फोर दिए, हिंसा के बाद सुरक्षा बलो ने वहा भीड़ को तितर-वितर करने के लिए लाठीचार्ज की। पश्चिम बंगाल के एक और मतदान केंद्र बरहपुर को भी टीएमसी कार्यकर्ताओ ने निशाने पे लिया और तोडफोड की। एक चैनल के गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। बरहपुर के इंका प्रत्याशी अधीर रंजन चैधरी ने बताया कि टीएमसी के कार्यकर्ता फर्जी मतदान कर रहे थे, जिसकी शिकायत उन्होंने आयोग से की है, बिहार में शाम 5 बजे तक कही 50 तो कही 60 फिसद मतदान हुए, चुनाव आयोग ने बेगुसराय समेत सभी चार केंद्रो पर सुरक्षा का कड़े इंतजाम किए थे, बिहार के सीईओ ने कहा, पांचवे चरण के चुनाव में भी किसी का एक न चलेगी। कोई कितना बड़ा नेता क्यो न हो, उनकी दबंगई मतदान केंद्रो पर नही चलने वाला है, इसके लिए अधिकारियों को विशेष आदेश दिए गए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here