पं0 बंगाल में मतदान केंद्र पे घमाका, मौत

0
597
vote

बिहार के अलौली केंद्र पर भी बबाल
बिहार में तीसरे चरण के 5 लोकसभा क्षेत्रो में छिटपूट घटनाओ के बीच मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गए। सभी का भाग्य ईबीएम में बंद हो गए, 23 मई को खुलेगा किस्मत का पिटारा। चुनाव के दौरान बिहार में तो कोई बड़ी हादसा नही हुआ, लेकिन पश्चिम बंगाल फिर दहल गया, हमलावरों ने वहा के मुर्शिदावाद मतदान केंद्र पर कई बम विस्फोट किया, धमाके इतना जोरदार था, कि उठ रहे धुआ के बीच वहा केंद्र पे गए मतदाता खिसकने लगे। बम धमाके में एक की मौत भी हो गयी। वहा के लोगो ने बताया कि मतदान के सवाल पर इंका और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में उलझ गए, जिसका परिणाम धमाके के रुप में सामने आयी। बिहार के खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अलौली मतदान केंद्र पर भी बोगस मतदान को लेकर हंगामा हो गए, सुरक्षा बलो ने भीड़ को तितर-वितर करने के लिए लाठियां बरसाई तो हंगामा शांत हुआ। हालांकि लोगो के शिकायत पे उक्त केंद्र पे अलाअधिकारी पहुंच गए हैै, जांच चल रही है, बिहार के खगड़िया, झंझारपुर, मधेपुरा, सुपौल और अररिया में शाम चार बजे तक मतदान की गति सुस्त रहे, अररिया और मधेपुरा में सर्वाधिक 50 फिसद तो अन्य क्षेत्रो में 45 से 48 फिसद वोट डाले गए। अररिया में 12, झंझारपुर में 17, सुपौल और खगड़िया में 20-20 तो मधेपुरा में 13 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here