तेजस्वी को छोड़ देना चाहिए कुर्सी

0
402
rjd-maheswar

बोले आरजेडी विधायक महेश्वर
आरजेडी के विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने सोमवार को पटना में पत्रकारों से कहा, राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पुत्रमोह में बिहार विधान सभा में विपक्ष का कुर्सी पर बेटा तेजस्वी यादव को थमा दिया, यह कुर्सी राजद के वरीय नेता अब्दुल बारी सद्दीकी को दे दिया गया होता लोकसभा चुनाव में आरजेडी शुन्य पर नही होता। उन्होंने कहा, करारी हार के बाद भी तेजस्वी विपक्ष के नेता की कुर्सी पर विराजमान है, नैतिकता के आधार पर उन्हें यह कुर्सी छोड़ देना चाहिए था, समय रहते वे कुर्सी नही छोड़े तो 2020 में होने वाली विधान सभा चुनाव में और बुरा हाल होगा। एक सवाल पर विधायक ने कहा, आरजेडी में सिर्फ एक परिवार का बोलवाला है, दल में उसी नेता का चलता है जो राजद सुप्रीमो के हां में हां मिलाते है, दल के अंदर यह रवैया बरकरार रहा तो बहुत जल्द कई विधायक दल छोड़ कर अन्यत्र चले जाएंगे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here