आरजेडी की बैठक में नही पहुंचे तेज

0
443
tejwavii-y

षडयंत्र से जीता एनडीए: तेजस्वी
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बुधवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में आरजेडी विधान मंडल की बैठक संपन्न हुई, बैठक में पूर्व मंत्री तेज प्रताप को भी बुलाया गया था, लेकिन नही आए, बैठक में आरजेडी के सभी विधायको को हिस्सा लेने का आदेश दिए गए थे, लेकिन बैठक में 80 के बदले आए सिर्फ 65 विधायक। बैठक खत्म होने के बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा, एनडीए ने चुनाव छल कर जीता है, एनडीए ने चुनाव जितने के लिए धन को पानी के तरह बहाया। जिसे जनता के समक्ष बेनकाब किया जाएगा। महागठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, हार के बाद महागठबंधन ने सबक लिया है, गठबंधन अटूट है और इसमें कोई विखराव नही होने वाला है, उनके साथ बाहर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, इस चुनाव को जीतने के लिए एनडीए ने एक बड़ी साजिश तो की, लेकिन पत्रकारों ने इसे बेनकाब नही किया। एनडीए ने जो जनदेश लिए है, वह भ्रमित जनादेश है, जिसका पर्दाफास विधान सभा चुनाव से पूर्व किया जाएगा। बैठक में तेज प्रताप के नही आने के सवाल पर उन्होंने कहा, तेज नही आए तो क्या हुआ, उन्होंने बैठक में लिए गए प्रस्तावो का समर्थन किया है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here