इंका के झोली में गए सुपौल सीट

0
567
tejaswavi-yadavv

गंवाना पड़ गया दरभंगा सीट
महागठबंधन में शह और मात का खेल थमने का नाम ले रहा है, हालांकि चुनाव से पहले आम अवाम् के बीच कोई गलत मैसेज नही जाए, इंका हाईकमान राहुल गांधी ने अपने तेवर में आए तो बिहार इंका के अधिकारी खामोश हो गए, और अंततः इंका को राजद के लिए दरभंगा लोकसभा सीट छोड़ना पड़ गया, वहा से राजद के उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दकी बनाए गए है, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इंका में भाजपा से सांसद र्किती आजाद बेतिया से चुनाव लड़ेगे। राजद ने सुपौल लोकसभा सीट पर भी दावा तो किया, लेकिन वहा चुनाव लड़ने के लिए इंका ने वर्तमान सांसद सुश्री रंजीता को उतारा है, राजद सुपौल सीट इसलिए हथियाना चाह रहा था कि इंका वहा से उनके विरोधी जन अधिकार पार्टी के सांसद पप्पु यादव की पत्नी सुश्री रंजीता को चुनाव के मैदान में उतारा है, लेकिन समझोते के आलोक में राजद को सुपौल सीट छोड़ना पड़ गया। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि महागठबंधन में सीटो को लेकर शुक्रवार को अंतिम रुप से एलान कर दिया है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here