बीएड के छात्रो ने कुलपति आवास को घेरा

0
846

-फी बृद्धि के खिलाफ कर रहे नारेबाजी
मुजफ्फरपुर। राजभवन के आदेश के खिलाफ काॅलेज प्रबंधन द्वारा बीएड के छात्रो से नमांकन के लिए लाख रुपए से ज्यादा फी वसूले जा रहे है, इसके खिलाफ सोमवार को छात्रो ने जोरदार प्रर्दशन करते हुए कुलपति कार्यालय का धेराव किया। छात्र कुलपति और काॅलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे थे, छात्रो का उग्र प्रर्दशन को देखते हुए कुलपीत आवास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने गेट बंद कर दिए, लेकिन छात्र अड़े थे कुलपति से मिलने के लिए। प्रर्दशन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता प्रमोद कुमार ने बताया कि राजभवन के प्रधान सचिव ने सत्र 2016-17 और 17-18 के लिए बीएड काॅलेजो में नामांकन के लिए 95 हजार फी तय कर दी  है, लेकिन काॅलेज प्रबंधन छात्रो से नियम के विरुद्ध एक लाख 85 हजार वसूल करने की फिराक में है, छात्रो ने इसके खिलाफ राजभवन के समक्ष भी जोरदार प्रर्दशन किए, तो वहा के अधिकारियों ने वार्ता के दौरान कहा कि निर्धारित किए गए फी से ज्यादा कोई काॅलेज प्रबंधन लेता है तो उसके खिलाफ राजभवन कार्रवाई करेगी। छात्रो ने बताया कि कुलपति उनके मांगो पर ध्यान नही दिए तो इसके खिलाफ मंगलवार को सड़क जाम किए जाएंगे

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here