तो कैसे पहुंच गए 6 ईबीएम होटल में

0
466
evm-mu

डीएम ने मांगा स्पष्टीकारण
6 मई को मुजपफरपुर लोकसभा का चुनाव तो संपन्न हो गए, लेकिन दंडाधिकारी अवधेश सिंह ने केंद्र से मशीनो को उठाने के बाद उसे स्ट्रांग रुम के बदले एक एक होटल में रख दिया, जिसे पुलिस अधिकारियों छापे के दौरान जब्त कर ली है,मुजपफरपुर के डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सेक्टर दंडाधिकारी और अन्य पुलिसकर्मियों से वहा कैसे पहुंचे को 6 ईबीएम और भी-भी पैट पर जबाव मांगा है, डीएम ने सभी अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर जबाव देने का आदेश दिए है, निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नियमत चुनाव खत्म होने के बाद ईबीए मशीन और भी-भी पैट को सीधे स्टांग रुम में जमा किया जाना है, लेकिन दंडाधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने चुनाव खत्म होने के बाद स्टांग रुम में जमा करने के बदले वहा ले गए, सभी से स्पष्टीकरण मांगे गए है,

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here