आरएलएसपी के चुनाव चिन्ह पर ठोका दावा

0
349
ram-kumar-sharma

आयोग ने पुरी की सुनवाई
चुनाव आयोग ने मंगलवार को आरएलएसपी के चुनाव चिन्ह सिलिंग पंखा के सवाल पर दोनो पक्षो को सुनने के बाद फैसला सुरथ्क्षत रख लिया है, उक्त चुनाव चिन्ह पर आयोग में सीतामढ़ी के आरएलएसपी सांसद राम कुमार शर्मा ने अपना दावा ठोका है, उनका कहना है कि दल का कोई सदस्य पूर्व मंत्री के साथ नही है, नियमत यह चुनाव चिन्ह उपेन्द्र गुट को नही मिलना चाहिए, सांसद शर्मा ने कहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री को दल से निकाल दिया गया है, इस संबध में आयोग को उनके साथ दल के कई विधायक और अधिकारियों ने भी लिखा है, एक सवाल पर सांसद ने कहा, पूर्व मंत्री ने मोतिहारी सीट कांग्रेस के एक बड़े नेता के हाथो बेच दी है, इसके पहले भी मोतिहारी सीट पे पूर्व मंत्री ने पहले दो उम्मीदवार दिए थे, लेकिन सौदा नही पटा तो इंका नेता के पुत्र को टिकट दे दिया गया।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here