रंजीता के नमांकन से दूर रहे आरजेडी

0
608
ranjita

मागठबंधन में फूट आयी सामने
इंका ने सांसद पप्पु यादव की पत्नी रंजीता रंजन को सुपौल से चुनाव मैदान में उतारा है, कायदे से रंजीता तो महागठबंधन की उम्मीदवार है, लेकिन बुधवार को उनके नमांकन के समय आरजेडी के कोई बड़े नेता नही गए, आरजेडी के विधायक भाई बीरेन्द्र ने बताया कि उनके पति पप्पु मधेपुरा में राजद प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है, जो महागठबंधन धर्म के बिरुद्ध है, आरजेडी ने मधेपुरा में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को चुनाव के मैदान में उतरा है, महागठबंधन ने पप्पु के पत्नी को सुपौल से चुनाव लड़ने के टिकट दे दी है, पप्पु को मधेपुरा में चुनाव के मैदान से हट जाना चाहिए। वही इस संबध में पूछने पर इंका के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि अभी तो नमांकन चल रहे है, नमांकन खत्म होने के बाद महागठबंधन में जो भी समस्याएं है, उसे दूर कर दिया जाएगा।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here