राजद ने घोषित किए 19 उम्मीदवार

0
785
rjd-flaag

रमई और विजेन्द्र का पत्ता साफ
विपक्ष के नेता और लालू यादव के छोटे लाल तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को महागठबंधन के सभी सीटो का एलान कर दिया है, मुजफ्फरपुर सीट बीआईपी पार्टी के खाते में गया है तो हाजीपुर राजद के कोटे में। इंका मुजफ्फरपुर से विजेन्द्र चैधरी को चुनाव मैदान में उतारना चाह रही थी, तो शरद हाजीपुर से पूर्व मंत्री रमई राम को चुनाव लड़ना चाह रहे थे, हालांकि लालू के बड़े लाल तेज प्रताप का विद्रोह काम आ गए, राजद के बड़े नेता भाई बीरेन्द्र का पाटलिपुत्र से पत्ता साफ हो गए, वहा से तेज और तेजस्वी के बहन मीसा चुनाव लड़ेगी। तेजस्वी यादव ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया कि इंका और आरजेडी में जो सीटो को लेकर फर्मूला तय हो गए है, राजद भागलपुर से बुलो मंडल, बांका से जयप्रकाश यादव, मधेपुरा से शरद यादव, दरभंगा से अब्दुल बारी स्दिकी, वैशाली से रधुवंश प्रसाद सिंह, गोपालगंज से महंथ जी, महराजगंज से बलवीर सिंह, सारण से चंद्रिका राय, हाजीपुर से शिवचंद्र राम, बुगुसराय से तनवीर हसन, पाटलिपुत्र से मीसा भारती, जहानावाद से सुरेन्द्र यादव और झंझारपुर से गुलाव यादव को चु नाव के मैदान में उतरा है, वही इंका के खाते में किशनगंज, पूर्णिया, समस्तीपुर, मुंगेर, पटना साहिब, सासाराम, बाल्मीकिनगर, और सुपौल सीट गए है, आरजेडी ने अपने खाते का एक सीट आरा सीपीआई एमएल के लिए छोड़ दिया है, एक सवाल पर तेजस्वी ने बताया कि बीआइ्रपी पार्टी को तीन सीटे मधुबनी, मुजफ्फरपुर और खगड़िया और हम को नालंदा, औरंगावाद तथा गया की सीटे दी गयी है, आरएलएसपी को बेतिया, मोतिहारी, उजियारपुर, जमुई और काराकार सीट दी गयी है, बीआईपी पार्टी ने मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से राजू भूषण चैधरी निषाद को चुनाव के मैदान में उतारा है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here